17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ट्रंप ने मस्क से संबंध सुधारने से किया इनकार

ट्रंप ने मस्क से संबंध सुधारने से किया इनकार

9

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच चल रही तनातनी अब और गहरा गई है। ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी एलन मस्क के साथ संबंध सुधारने की कोई योजना नहीं है, और उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए चेताया कि अगर मस्क उन उम्मीदवारों को फंडिंग करते हैं जो रिपब्लिकन पार्टी की नीति के खिलाफ खड़े होते हैं, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

सोशल मीडिया पर भिड़ंत

हाल के हफ्तों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रंप और मस्क के बीच तीखे शब्दों का आदान-प्रदान हुआ है। दोनों ने एक-दूसरे पर खुलकर निशाना साधा, जिससे यह टकराव और तेज हो गया। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में ट्रंप ने यहां तक कह दिया, मैंने मस्क से कभी कोई खास रिश्ते की उम्मीद नहीं की। मुझे उसकी गतिविधियों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के करीबी लोग इस टकराव को शांत करने की कोशिश में लगे हैं। एलन मस्क ने अपने कुछ पुराने पोस्ट डिलीट कर दिए हैं, जिनमें ट्रंप पर तीखी आलोचना की गई थी। वहीं ट्रंप ने भी मस्क की आलोचना में हाल के दिनों में थोड़ा संयम बरता है।

ट्रंप की चेतावनी साफ

ट्रंप के सलाहकारों का मानना है कि भले ही कोई सुलह हो भी जाए, लेकिन अब यह रिश्ता पहले जैसा नहीं रहेगा। ट्रंप ने स्पष्ट तौर पर संकेत दिया है कि यदि मस्क पार्टी के उन विरोधियों को समर्थन देते हैं जिन्होंने रिपब्लिकन नीति, खासकर घरेलू नीति विधेयक के समर्थन में वोट नहीं दिया, तो उसे राजनीतिक रूप से भारी कीमत चुकानी होगी।

गौरतलब है कि एलन मस्क ने अतीत में कई मुद्दों पर ट्रंप की आलोचना की है, जिसमें जलवायु परिवर्तन, कोविड नीतियों और सोशल मीडिया को लेकर ट्रंप के विचार शामिल हैं। वहीं ट्रंप मस्क को “अविश्वसनीय” कह चुके हैं, और उनकी टेक्नोलॉजी को लेकर भी व्यंग्य कर चुके हैं।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह संघर्ष केवल दो व्यक्तियों के बीच नहीं, बल्कि रिपब्लिकन पार्टी की दिशा, नेतृत्व और पूंजीपति वर्ग के बीच बढ़ती खाई का भी संकेत है।