अयोध्या में अब बनेगा “भरत पथ”, 900 करोड़ की लागत, 20 किलोमीटर लंबा होगा मार्ग

4

राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक और ऐतिहासिक पहल की जा रही है। राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ के बाद अब “भरत पथ” के निर्माण की योजना तैयार की गई है।

20 किलोमीटर लंबा होगा भरत पथ

लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 900 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पथ का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया है। यह मार्ग लगभग 20 किलोमीटर लंबा होगा और इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजन में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है।

श्रद्धालुओं के लिए और सुविधाजनक होगा अयोध्या दर्शन:

भरत पथ के निर्माण से अयोध्या आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन के साथ-साथ अन्य धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में सुगमता होगी। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था और धार्मिक पर्यटन को भी बल मिलेगा।

अयोध्या का आध्यात्मिक और बुनियादी विकास:

इससे पहले राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ जैसे प्रोजेक्ट्स से अयोध्या का चेहरा बदल चुका है। अब भरत पथ जैसे धार्मिक-सांस्कृतिक मार्ग के निर्माण से अयोध्या के विकास को और अधिक गति मिलने की उम्मीद है।