उत्तरकाशी में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा, चार श्रद्धालुओं की मौत, दो गंभीर घायल

13

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को एक भीषण हेलीकॉप्टर हादसा हो गया। देहरादून से तीर्थयात्रियों को लेकर गंगनानी की ओर जा रहा एक हेलीकॉप्टर नाग मंदिर के पास क्रैश हो गया। हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दो अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

गंगनानी के पास हुआ हादसा

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने देहरादून से उड़ान भरी थी और यह गंगनानी से आगे स्थित नाग मंदिर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

आपदा प्रबंधन और राहत दल मौके पर रवाना

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय हो गया है। QRT टीम, 108 एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी, और राजस्व विभाग की टीमें तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई हैं। घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तरकाशी प्रशासन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता पर चलाया जा रहा है। गंभीर घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।