
भारतीय रेलवे लगातार अपने इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इसी क्रम में अब भारतीय यात्रियों को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन देखने को मिलेगा, जो देश की राजधानी नई दिल्ली और पश्चिम बंगाल के प्रमुख शहर हावड़ा के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन हाई-स्पीड के साथ-साथ लंबी दूरी के सफर को और भी सुगम और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई है।
अभी तक वंदे भारत ट्रेनें केवल चेयर कार सुविधा के साथ संचालित हो रही थीं, जो शॉर्ट डिस्टेंस ट्रैवल के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं। लेकिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन एक बड़ी पहल के तौर पर सामने आ रही है, जिससे अब यात्री रातभर के सफर में सोते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकेगी और नई दिल्ली से हावड़ा के बीच की 1,449 किलोमीटर की दूरी को लगभग 15 घंटे में तय करेगी, जो कि मौजूदा राजधानी और दूरंतो जैसी ट्रेनों से कहीं अधिक तेज़ है।
इस आधुनिक ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 एसी 3-टियर, 4 एसी 2-टियर, और 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच शामिल होगा। प्रत्येक कोच को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है – जैसे कि ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर्स, बायो टॉयलेट्स, GPS आधारित सूचना प्रणाली, LED लाइटिंग, और आरामदायक तथा साफ-सुथरे स्लीपर बर्थ। यात्रियों के लिए यह सफर न केवल तेज़ बल्कि अत्यंत सुरक्षित और सुविधाजनक भी होगा।
ट्रेन का मार्ग देश के प्रमुख शहरों और स्टेशनों से होकर गुजरेगा। इसमें कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू), गया, धनबाद, और आसनसोल जैसे मुख्य स्टेशन शामिल होंगे। यह रूट यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस तरह तैयार किया गया है कि बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ उठा सकें।
जहां तक किराये की बात है, रेलवे की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसी 3-टियर का किराया लगभग ₹3000, एसी 2-टियर का ₹4000, और फर्स्ट क्लास एसी का किराया करीब ₹5100 तक हो सकता है। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि किराया सुविधाओं के हिसाब से तय किया जाएगा और यात्रियों को उनके पैसे का पूरा मूल्य मिलेगा।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के समय-सारणी की बात करें तो, यह ट्रेन शाम 5 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर सुबह 8 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, हावड़ा से भी शाम 5 बजे चलकर अगली सुबह 8 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह टाइमिंग रातभर की यात्रा के लिए बिल्कुल उपयुक्त मानी जा रही है। रेलवे मंत्रालय का मानना है कि यह नई पहल न केवल यात्रा को आधुनिक और तेज बनाएगी, बल्कि देश के यात्रियों को एक विश्वस्तरीय अनुभव भी देगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत से न केवल हाई-स्पीड रेल नेटवर्क को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यात्रियों को यात्रा के दौरान आराम, सुविधा और सुरक्षा का एक नया स्तर भी मिलेगा।