मेरठ में दिल दहला देने वाली घटना, युवक को सांप ने 10 बार डंसा, लाश के नीचे बैठा रहा ज़हरीला नाग

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की सांप के डंसने से मौत हो गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक को सांप ने एक या दो बार नहीं, बल्कि 10 बार डंसा...

4

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की सांप के डंसने से मौत हो गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक को सांप ने एक या दो बार नहीं, बल्कि 10 बार डंसा, और फिर रातभर वह लाश के नीचे ही बैठा रहा। घटना बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव की है। मृतक की पहचान अमित उर्फ मिक्की के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर था। अमित चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था और तीन बच्चों का पिता था। शनिवार की रात अमित रोज़ की तरह काम से लौटकर खाना खाकर सो गया।

रविवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे जब परिजन उसे जगाने पहुंचे, तो देखा कि वह बिल्कुल भी हिल-डुल नहीं रहा था। परिजनों ने जब उसके शरीर को हिलाया तो सन्न रह गए – अमित के शरीर के नीचे एक सांप बैठा हुआ था, और उसके शरीर पर 10 जगहों पर डंसने के निशान मिले। परिवार के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। तत्काल महमूदपुर सिखेड़ा से एक सपेरे को बुलाया गया, जिसने सांप को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की।

अस्पताल में मृत घोषित, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया

परिजन तत्काल अमित को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। अमित की असामयिक और दर्दनाक मौत से गांव में शोक की लहर है। परिवार पूरी तरह ग़मगीन है। एक तरफ पिता की मौत ने बच्चों को अनाथ कर दिया, वहीं दूसरी ओर ऐसी रहस्यमयी मौत ने गांववालों को भी हिला कर रख दिया है।