
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों के लिए 52.82 करोड़ रुपये के कार्यों को वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा यमुनोत्री के अंतर्गत विकासखंड नौगांव में क्वलगांव व झुमराड़ा मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण के लिए 3.29 करोड़ स्वीकृत किए हैं। विधानसभा क्षेत्र पुरोला में नौगांव व सयूरी मोटर मार्ग को 4.69 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने अल्मोड़ा में विकास भवन से मेडिकल कालेज अल्मोड़ा तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व सुधारीकरण के लिए 8.30 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।
बनभूलपुरा में थाना निर्माण
मुख्यमंत्री धामी ने बनभूलपुरा से हटाए गए अवैध अतिक्रमण की भूमि पर थाना बनभूलपुरा का निर्माण करने को 3.90 करोड़, चंपावत में थाना बनबसा के लिए नवीन भवन के निर्माण को 4.22 लाख, राजकीय पालीटेक्निक में निर्माण कार्यों को 5.93 लाख की स्वीकृति दी है।
पेयजल योजनाओं के लिए स्वीकृति
उन्होंने चमोली में गोपेश्वर में मायापुर पेयजल योजना के कार्यों को 4.15 लाख और देहरादून के नया गांव हाथीबड़कला पेयजल योजना के लिए 6.19 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत रुद्रपुर में हरिचांद-गुरुचांद बंग में सामुदायिक भवन निर्माण को 42 लाख, पिथौरागढ़ की ग्राम पंचायत देवताल गांव सिबोला के चटकेश्वर महादेव मंदिर मेला स्थल व प्राचीन शिव मंदिर के सुंदरीकरण को 1.03 करोड़, चंपावत के हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली ऐडी मेला स्थल, कालू खाण एवं फुटलिंग मेला स्थल के सुंदरीकरण को 83.61 लाख व डीडीहाट की ग्राम पंचायत भंडारी गांव में जनमिलन केंद्र के निर्माण को 55 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री ने राजकीय नर्सिंग संस्थान, कोटगी, रुद्रप्रयाग में आवासीय भवनों के अतिरिक्त विद्युत व जलापूर्ति, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर टैंक, सोलर हीटर, सीवर आदि की व्यवस्था के लिए 7.91 करोड़, डीडीहाट के लछैर महाकाली मंदिर के जीर्णोंदार को 80.39 लाख तथा देवीधुरा चंपावत में मुख्य बाजार से महाविद्यालय तक की सड़क में इंटरलॉकिंग टाइल्स के लिए 56.30 लाख की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।