17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh Airtel ने किया हैरान, समुद्र के नीचे बिछा दी केबल, इन दो...

Airtel ने किया हैरान, समुद्र के नीचे बिछा दी केबल, इन दो देशों से सीधी कनेक्टिविटी

23

Airtel ने भारत को अंडर सी इंटरनेट केबल के माध्यम से दो यूरोपीय देशों में सीधी कनेक्टिविटी पहुंचा दी है। एयरटेल का यह अंडर सी केबल देश में सुपरफास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने का काम करेगा।

Airtel ने समुद्र के नीचे 21,700 किलोमीटर लंबी केबल बिछाकर हैरान कर दिया है। देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने इस अंडर सी इंटरनेट केबल के जरिए दो बड़े देशों को भारत से जोड़ दिया है। यह अंडर सी केबल कंपनी ने चेन्नई से सिंगापुर और फ्रांस के मार्से शहर तक बिछाया गया है। इसके पहले पिछले साल 30 दिसंबर 2024 को भी कंपनी ने मुंबई से अंडर सी केबल बिछाकर दक्षिण एशिया को मिडिल ईस्ट और पश्चिमी यूरोप से कनेक्ट करने का काम किया है। यह केबल अगले साल तक ऑपरेशनल हो जाएगा।

दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस बात की जानकारी शेयर की है। दूरसंचार विभाग ने अपने पोस्ट में बताया कि यह अंडर सी इंटरनेट केबल भारत को सिंगापुर और फ्रांस के साथ वाया इजिप्ट कनेक्ट करेगा। इस अंडर सी केबल के जरिए 220 टेराबिट प्रति सेकेंड  की स्पीड से इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। यह भारत के ग्लोबल कैपेसिटी को बढ़ाने का काम करेगा।

एयरटेल ने इस अंडर सी केबल के जरिए देश के दो बड़े महानगरों मुंबई और चेन्नई को पश्चिमी यूरोप, मिडिल ईस्ट और दक्षिण एशिया से कनेक्ट करने का काम किया है। कंपनी इन दोनों महानगरों में अपना डेटा सेंटर बनाया है, जिसे एयरटेल के डेटा सेंटर विभाग Nxtra मैनेज करता है।

Airtel ने इस अंडर सी केबल के साथ दुनिया के पांचों महाद्वीप को कनेक्ट करने का काम किया है। कंपनी ने अब तक दुनियाभर में कुल 34 अंडर सी केबल बिछाया है। एयरटेल ने अफ्रीका, दक्षिण एशिया-डापान, यूरोप, मिडिल ईस्ट और अमेरिका को अंडर सी केबल के जरिए कनेक्ट किया है। कंपनी भारत के अलावा श्रीलंका और अफ्रीकी देशों में भी बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर है।

एयरटेल बिजनेस के डायरेक्टर और सीईओ शरत सिन्हा ने कहा, ‘हम अपनी सुविधाओं में सबसे बड़े केबल सिस्टमों में से एक को उतारकर अपनी वैश्विक कनेक्टिविटी को और मजबूत करने में प्रसन्न हैं। यह 50 देशों में 400,000 हाईपरस्केल Rkms की हमारी मौजूदा नेटवर्क ताकत का पूरक है।