17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और ट्रंप की गर्मजोशी भरी मुलाकात, द्विपक्षीय...

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और ट्रंप की गर्मजोशी भरी मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

80

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान ट्रंप पीएम मोदी से गले मिले और कहा, ‘हमें आपकी बहुत याद आई।’इसके बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क सहित अन्य अधिकारियों से मिलवाया। व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने एक्स पर पीएम मोदी और ट्रंप की तस्वीर साझा की।

पीएम मोदी के आगमन के तुरंत बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल व्हाइट हाउस पहुंचा, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शामिल थे। पीएम मोदी के आगमन से पहले व्हाइट हाउस में भारतीय झंडे फहराए गए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद अमेरिका का दौरा करने वाले पहले विश्व नेताओं में से एक हैं। उन्हें नए प्रशासन के कार्यभार संभालने के तीन सप्ताह के भीतर यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया गया था। नवंबर 2024 से लेकर अब तक पीएम मोदी और ट्रंप के बीच दो बार फोन पर बात हो चुकी है।

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात से पहले, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी और अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

बता दें पीएम मोदी बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका पहुंचे। इससे पहले, उन्होंने फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा की। फ्रांस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की।