17.6 C
New York
Thursday, January 29, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood सूर्या की ‘कंगुवा’ ने दी सिनेमाघरों में दस्तक, सूर्या और बॉबी देओल...

सूर्या की ‘कंगुवा’ ने दी सिनेमाघरों में दस्तक, सूर्या और बॉबी देओल की जोड़ी को देख दर्शकों के उड़ जायेंगे होस

24

सिंघम अगेन‘ और ‘भूल-भूलैया 3‘ के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर सूर्या की फिल्म ने भी दस्तक दे दी। दो फिल्मों के पहले से बॉक्स ऑफिस पर होने से ‘कंगुवा‘ पर इसका क्या असर होगा ये तो आने वाले समय में ही पता लगेगा। 

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल-भूलैया 3’ का जलवा बरकरार है। इस बीच अब टिकट खिड़की पर एक और एपिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘कंगुवा’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म का लोग बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म तो रिलीज हो गई है, लेकिन कुछ लोग इसे देखने से पहले अभी भी इसका रिव्यू करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि इस फिल्म के बारे में इंटरनेट की पब्लिक क्या कहती है?

सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ को हर कोई बेहद पसंद कर रहा है। हर कोई फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दे रहा है। इस तरह से यूजर्स ‘कंगुवा’ पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। फिल्म ‘कंगुवा’ को मिल रहे पॉजिटिव रिव्यू इस बात का इशारा कर रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती है। जी हां, फिल्म की पहले दिन की कमाई पर भी हर किसी की निगाहें बनी हुई है। देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म को पहले दिन टिकट खिड़की पर कितनी जगह मिलती है और ये क्या कमाई कर पाती है।

फिल्म ‘कंगुवा’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर पैसे लूटना थोड़ा मुश्किल भी हो सकता है क्योंकि टिकट खिड़की पर पहले से ही अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल-भूलैया 3’ मौजूद है। ऐसे में दोनों फिल्मों के होते हुए ‘कंगुवा’ कितनी कमाई करेगी, ये देखने वाली बात होगी। फिल्म ‘कंगुवा’ का क्रेज लोगों में साफ दिख रहा है। इसका अदाजा इसी बात ये लगाया जा सकता है कि फिल्म के अर्ली मॉर्निंग शोज हाउसफुल हैं।

सुबह-सुबह फिल्म को देखने वालों की होड़-सी लगी हुई है और पहले दिन ही हाउसफुल के टैग लग गए हैं। फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद कमाल और दमदार है। ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि फिल्म पहले दिन कुछ ना कुछ धमाका जरूर करेगी। फिर चाहे बॉक्स ऑफिस पर उसे चुनौती देने के लिए कोई भी मौजूद हो।