17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home भक्ति धर्म राम के अलावा दो कौन ऐसे योद्धा थे जो रावण को मार...

राम के अलावा दो कौन ऐसे योद्धा थे जो रावण को मार सकते थे

80

जिस रावण से सारा संसार खौफ खाता था वह रावण भी तीन ऐसे योद्धा थे जिनसे डरता था भगवान राम के अलावा केवल दो ही योद्धा ऐसे थे जो रावण को मृत्यु के हवाले कर सकते थे रावण इतना शक्तिशाली था की उसको मारने के लिए स्वयं भगवान को जन्म लेना पड़ा, लेकिन भगवान राम के अलावा हनुमानजी और बाली रावण का वध आसानी से कर सकते थे।

हनुमान जी तो इतने ज्यादा शक्तिशाली थे कि वे चाहते तो आपने खुद से ही रावण का वध कर सकते थे, परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि उन्हें प्रभु राम का आदेश नहीं था। दूसरा था बाली जिसे ब्रह्मा जी ने वरदान दिया था कि वह जिसके साथ भी युद्ध करेगा उसकी आधी ताकत बालि में आ जाएगी एक बार रावण बालि से युद्ध करने के लिए पहुंच गया था। बालि उस समय पूजा कर रहा था। रावण बार-बार बालि को ललकार रहा था। जिससे बालि की पूजा में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जब रावण नहीं माना तो बालि ने उसे अपनी बाजू में दबा कर चार समुद्रों की परिक्रमा की थी। बालि बहुत शक्तिशाली था और इतनी तेज गति से चलता था

कि रोज सुबह-सुबह ही चारों समुद्रों की परिक्रमा कर लेता था। इस प्रकार परिक्रमा करने के बाद सूर्य को अर्घ्य अर्पित करता था। जब तक बालि ने परिक्रमा की और सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया तब तक रावण को अपने बाजू में दबाकर ही रखा था अगर वह चाहता तो रावण को मार सकता था फिर भी रावण को अपने आप पर इतना घमंड था यही घमंड रावण का मौत का कारण बना जानकारी कैसी लगी कमेंट करे साथ में जय श्री राम लिखना ना भूले…

ReadAlso;कैसे पहचानें कि दैवीय शक्ति आपकी मदद कर रही है..??