Hezbollah आंतकियों ने इजरायल के उत्तरी इलाके में इतने रॉकेट और ड्रोन हमले किए कि उससे जंगल में भयानक आग लग गई है. इजरायल के सैनिक और फायर फाइटर्स इस विशालकाय आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ घर जले हैं लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के रॉकेट और ड्रोन अटैक की वजह से उत्तरी इजरायल के जंगलों में आग लग गई है. यह आग बेहद भयावह है. इजरायली अग्निशमन दल इसे बुझाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस ने कई स्थानों पर रास्ता और मुख्य राजमार्गों को बंद कर दिया है, ताकि लोग आग वाले इलाके में न जाएं.
ReadAlso;पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट निशांत अग्रवाल को उम्र कैद की सजा