हल्द्वानी अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

2

जिला प्रशासन ने अतिक्रमण पर फिर से सख्ती बरत ली है. राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की जद में आ रहे चार मकानों पर जिला प्रशासन ने सोमवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. लालकुआं-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. गोरापड़ाव में सड़क निर्माण के आड़े आ रहे इन मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. अतिक्रमण तोड़ने के दौरान लोगों ने विरोध भी जताया है. लेकिन पुलिस-प्रशासन और जिला प्रशासन के आगे उनकी एक नहीं चली और अतिक्रमण को बलपूर्वक ध्वस्त किया गया.

अतिक्रमण तोड़ने पहुंची जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम ने घरों में रह रहे लोगों को खाली कराया. इसके बाद भवन को बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. जिला प्रशासन की टीम ने घरों से सामान निकालकर सड़क पर रख दिया. बताया जा रहा है कि तोड़े गए अतिक्रमण को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने मुआवजा भी दे दिया था. लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था. इसके बाद नोटिस की कार्रवाई के बाद आज अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है.

तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार ने बताया कि सोमवार को चार मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है. आगे जो भी अतिक्रमण के जद में दुकान या मकान आएंगे उनको हटाने का काम किया जाएगा. गौरतलब है कि रामपुर-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. गोरापड़ाव में सड़क चौड़ीकरण के दौरान कई अतिक्रमण हाईवे निर्माण के जद में आ रहे हैं. जिनको जिला प्रशासन द्वारा खाली करने की कार्रवाई की जा रही है.