ब्रिटेन में गूंजा POK का मुद्दा, विरोध प्रदर्शन

4

POK में बदलते हालत के बाद यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी के सदस्यों ने ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड में पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध-प्रदर्शन शुरू किए। इस दौरान पार्टी नेताओं ने पीओके व गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों के संघर्ष के लिए अपना समर्थन जताया।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में जनाक्रोश अब भी जारी है। पीएम शहबाज शरीफ द्वारा क्षेत्र में विकास के लिए 23 अरब रुपये मंजूर करने के बाद भी लोग शांत नहीं हुए हैं। मुजफ्फराबाद में अर्धसैनिक रेंजरों से झड़प में प्रदर्शनकारियों पर आंसूगैस के गोले छोड़े गए व गोलीबारी की गई। इसमें 3 लोगों की मौत हुई, 6 घायल हो गए। रेंजर्स 5 ट्रकों सहित 19 वाहनों के काफिले के साथ कोहाला से क्षेत्र से बाहर निकले और शोरान दा नक्का गांव के पास उन पर पत्थरों से हमला किया गया, जिसका जवाब उन्होंने आंसू गैस और गोलीबारी से दिया।