95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भारत का डंका बजा है. फिल्म आरआरआर को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर मिला, वहीं डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी ऑस्कर अपने नाम लिया. मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की जीत पर चर्चा हुई. राज्यसभा में ऑस्कर जीतने के लिए बधाई दी गई.
ऑस्कर-जीतना हमारे वैश्विक उत्थान और मान्यता का एक और प्रमाण है : उपराष्ट्रपति
सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड सेरेमनी ‘ऑस्कर अवॉर्ड 2023’ में भारत ने अपना खूब जलवा बिखेरा। इस बार भारतीय सिनेमा की दो फिल्मों ने ऑस्कर अवॉर्ड में अपना झंडा गाड़ा है। फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू’ बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग और बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ‘द एलिफैंट व्हिस्पर्स’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। इस जीत पर देश में चारों तरफ खुशी की लहर है और आम से खास तक सभी लोग फिल्म से जुड़े लोगों को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। इसी को देखते हुए भारतीय सदन में भी दोनों फिल्मों से जुड़े तमाम कलाकारों और मेकर्स को बधाई दी गई।
Hon'ble Vice President and Rajya Sabha Chairman, Shri Jagdeep Dhankhar congratulated India's historic wins at the #Oscars. He underlined that it is another facet of our global rise and recognition. pic.twitter.com/s5JcC1lG6K
— Vice President of India (@VPIndia) March 14, 2023
उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में प्रतिष्ठित 95वें अकादमी पुरस्कारों में ऐतिहासिक सफलता मिलने पर ‘आरआरआर’ से “नाटू नाटू” और “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” की टीमों को बधाई दी। बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान सदन को संबोधित करते हुए सभापति ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इन ऑस्कर पुरस्कारों ने भारत द्वारा निर्मित सिनेमा को नई पहचान दिलाई है।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने रेखांकित किया कि ऑस्कर में सफलता मिलना भारत के वैश्विक उत्थान और पहचान का एक और पहलू है। उन्होंने कहा कि “ये उपलब्धियां भारतीय कलाकारों की महान प्रतिभा, अपार रचनात्मकता और उनके पूर्ण समर्पण की वैश्विक सराहना को भी दर्शाती हैं।”
भारत के फिल्म उद्योग का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी
उपराष्ट्रपति ने अपना दृढ़ विश्वास व्यक्त किया कि यह पुरस्कार मिलने से भारत के फिल्म उद्योग का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। राज्यसभा में अपने बधाई संदेश से एक दिन पहले, उपराष्ट्रपति ने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की ‘प्रकृति के साथ हमारे गहरे संबंध को खूबसूरती से दर्शाने’ के लिए सराहना की थी, और “नाटू नाटू” गीत को भारत की गतिशीलता और संक्रामक ऊर्जा का प्रतीक बताया था।
Heartiest congratulations to the teams of #TheElephantWhisperers & #NaatuNaatu for their glorious #Oscar win!
The former beautifully reflects our deep connection with Nature, the latter is a symbol of India's dynamism and infectious energy. Your success makes every Indian proud!
— Vice President of India (@VPIndia) March 13, 2023
माननीय सदस्य, लॉस एंजिल्स में आयोजित 95वां अकादमी पुरस्कार समारोह हमारे लिए एक गौरव का क्षण था।
“द एलिफेंट व्हिस्परर्स” कार्तिकी गोंजाल्विस की डेब्यू फिल्म ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीता और एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के एम.एम. कीरावनी, द्वारा रचित व चंद्र बोस द्वारा संगीतबद्ध “नाटू नाटू” गाने ने सर्वश्रेष्ठ मौलिक गाने के लिए ऑस्कर जीता।
“द एलिफेंट व्हिस्परर्स” और आरआरआर की इस जीत ने भारत में बनने वाले सिनेमा को एक नई पहचान दिलाई है। यह भारतीय फिल्म उद्योग के अंतर्राष्ट्रीयकरण को और आगे बढ़ाएगा। ये उपलब्धियां भारतीय कलाकारों की महान प्रतिभा, अपार रचनात्मकता और उनके पूर्ण समर्पण की वैश्विक सराहना को भी दर्शाती हैं। यह हमारे वैश्विक उत्थान और मान्यता का एक और प्रमाण है।
मैं अपनी ओर से और इस महती सभा की ओर से “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” डॉक्यूमेंट्री और आरआरआर फिल्म से जुड़े कलाकारों की पूरी टीम को इस महान उपलब्धि के लिए बधाई देता हूँ।