17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news 26 जनवरी पर बॉर्डर पर लाइव परफॉर्मेंस वरुण देगें जवानों को तोहफा

26 जनवरी पर बॉर्डर पर लाइव परफॉर्मेंस वरुण देगें जवानों को तोहफा

3

बॉलीबुड के चुलबुले एक्टर कहे जाने वाले वरुन धवन इन दिनों अपनी आवने वाली फिल्म ‘एबीसीडी 3’ की तैयारी में बिजी हैं । रेमो डिसूजा की इस फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगी ।

खबरों के मुताबिक, वरुण फिल्म अपनी इस फिल्म की शूटिग को 22 जनवरी से अमृतसर में शुरू करने वाले हैं। फिल्म की लोकेशन को लेकर वरुण इन दिनों लगातार चर्चा में आ रहे हैं ।

सूत्रों के अनुसार, वरुण 26 जनवरी यानि रिपब्लिक डे के मौके पर अपने देश के जवानों को एक खास तोहफा देंने की तैयारी में लगे हुए है। खबर है कि वरुण वाघा बार्डर पर लाइव परफॉर्मेंस देकर देश के जवानों का दिल जीतने वाले है।

बता दे दरअसल, यह उनकी फिल्म का ही एक सीन होगा। इस फिल्म में एक डांस सीक्वल है जिसका शूट वाघा बॉर्डर पर होना है। इस सीन को वो गणतंत्र दिवस के मौके पर शूट करेंगे ।

खबरों की मानें तो इस लाइव डांस परफॉर्मेंस की सारी तैयारियां कर ली गई हैं । अभी मेकर्स को सरकार की तरफ परमिशन का इंतजार है । अगर सब ठीक रहा तो इस खास मौके पर फैंस को वरुण का लाइव डांस देखने को मिलेगा।

बता दे, इस फिल्म के एक और गाने का शूटिंग पंजाबी एकट्रेस सोनम बवेजा और दीलजीत दोसांझ के साथ पंजाब में ही पूरा करेंगे।