सरकार ने जताई ‘बधाई हो’ के इन सीन को लेकर आपत्ति

1

फिल्म ‘बधाई हो’ जहाँ एक ओर सफलता की ओर बढती जा रही है, वही अब फिल्म के साथ कई कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ती जा रही हैं। पहले फिल्म पर कंटेंट चोरी का आरोप लगा था, तो वही अब फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। जी, हाँ बताया जा रहा है की दिल्ली सरकार ने फिल्म के निर्देशक, निर्माता और कलाकारों को कानूनी भेजा है। जिसमें फिल्म से धूम्रपान के सीन हटाने के लिए कहा है।सरकार ने जताई 'बधाई हो' के इन सीन को लेकर आपत्तिलोक स्वास्थ्य और राज्य तंबाकू नियंत्रण अधिकारी एस.के. अरोड़ा ने कहा कि फिल्म में कई जगह कलाकार धूम्रपान करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं सभी तंबाकू के ब्रैंड का प्रचार करते भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये दृश्य सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन और व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण के विनियमन) अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए) की धारा-5 का उल्लंघन हैं।

एस.के. अरोड़ा ने बताया यह कानूनी नोटिस फिल्म के निर्देशक, निर्माताओं और कलाकारों को भेजा गया है और फिल्म से ऐसे दृश्यों को तुरंत हटाने की मांग की गई है। यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बॉलीवुड से इस प्रकार के दृश्यों को हटाने की मांग की है। वही फिल्म अभी तक 76 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म अपने बजट के काफी ज्यादा की कमाई कर चुकी है और आगे भी कर रही है।