17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home सेहत अगर डेंगू से कम हो गई है प्लेटलेट्स, तो काम आएगी यह...

अगर डेंगू से कम हो गई है प्लेटलेट्स, तो काम आएगी यह सब्जी पढे़ पूरी ख़बर…

4

बरसात के मौसम में अक्सर डेंगू, मलेरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती रहती है। इसमें होने वाले बुखार की वजह से मरीज के प्लेटलेट्स अक्सर कम हो जाते हैं। ऐसे में अगर हरे कद्दू का ये आयुर्वेदिक उपाय आजमाया जाए तो आप इस समस्या से निजात पा सकते है।

हरा कद्दू एक ऐसी सब्जी है जिसकी मदद से इस वायरल बुखार का घरेलू तरीके से बेहतर इलाज किया जा सकता है। हरे कद्दू का रस तेजी से प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद करता है।

प्लेटलेट्स बढ़ाने के और भी है ये उपाय

रस के अलावा चुकंदर का रस भी प्लेटलेट्स बढ़ाने मे मदद करता है।

-प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए गिलोय का रस उबालकर पीए।

-मलेशिया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एक शोध के अनुसार पपीते के साथ उसके पत्तों और डंठल को उबालकर उसका पानी मरीज को पिलाने से भी प्लेटलेट्स बढ़ जाते हैं।

-बुखार आने पर माथे और हथेलियों में ठंडे पानी की पट्टियां रखें। इससे बाँडी का temperature सामान्य हो जाता है।

-इसके अलावा बड़ी इलायची के साथ मुनक्का, सोंठ, मिर्च, पीपल, तुलसी, गिलोय का काढ़ा बनाकर देसी गुड़ के साथ पिएं इससे मरीज को आराम मिलता है।

-साथ ही आप रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 10-15 मुनक्का भूनकर सेंधा नमक और काली मिर्च का पाउडर बुरक कर खाएं।

यदि आप मीडिया के क्षेत्र से जुड़ना चाहते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंसटीट्यूट से:-

यह भी देखें:-