प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः “भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी के निधन से दुखी हूं। वे न्यायपालिका में अपने योगदान के लिये सदैव याद किये जायेंगे। उन्होंने वंचित लोगों को शीघ्र न्याय दिलाने पर हमेशा बल दिया। उनके परिजनों और शुभचिंतकों के साथ संवेदनायें। ओम् शांति!”
Anguished by the passing away of former CJI Shri RC Lahoti Ji. He will be remembered for his contributions to the judiciary and emphasis on ensuring speedy justice to the underprivileged. Condolences to his family and well-wishers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2022