प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर भावपूर्ण दी श्रद्धांजलि

4

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्रीय उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहा। इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा की युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की आज जयंती है। विवेकानंद जी ज्ञान और उत्साह का वो अथाह सागर हैं, जिसमें हर युवा विश्वास के गोते लगाकर, उन्हें अपना आदर्श मानता है। और स्वामी विवेकानंद जी की सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्रीय उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहा।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

“मैं महान स्वामी विवेकानन्द को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने राष्ट्रीय पुनरुद्धार के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करने के लिये कई युवाओं को प्रेरित किया। आइये, राष्ट्र निर्माण के उनके स्वप्न को पूरा करने के लिये हम मिलकर काम करते रहें।”