Kisan Andolan: दिल्ली का झाड़ौदा बार्डर ब्लॉक, इन मेट्रो स्टेशनों पर भी बंद Entry-Exit
Kisan Andolan: आज शुक्रवार को दिल्ली में अकाली दल के समर्थकों ने काला दिवस मनाने की पूरी तैयारियां कर ली है। शुक्रवार को अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने किसान आंदोलन के चलते देश में काला दिवस मनाने का ऐलान किया था जिसके चलते पंजाब से अकाली दल के भारी संख्या में समर्थक दिल्ली पहुंचे। अकाली दल के प्रदर्शन को देखते हुए नई दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही दिल्ली के कई बॉर्डरों को भी बंद कर दिया है। आज शिरोमणि अकाली दल की अगुवाई में संसद तक एक मार्च निकालने का फैसला लिया गया था जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग करके रास्ते बंद कर दिया है।
#JharodaKalanBorder has been closed by #DelhiPolice due to #FarmerProtest.#KisanAndolan #Delhi #RakeshTikait pic.twitter.com/F4dKYJS0sO
— Bharat_gatha (@GathaBharat) September 17, 2021
जब दिल्ली के बॉर्डरों को बंद कर दिया गया तो अकाली दल के समर्थक मेट्रो से प्रदर्शन के लिए दिल्ली में आने लगे जिसके बाद दिल्ली मेट्रो ने अपने दो स्टेशनों के गेट को बंद कर दिया। आज पंडित श्रीराम शर्मा और बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन में एंट्री और एग्जिट बंद रहेगी।
Security Update
Entry/exit for Pandit Shree Ram Sharma and Bahadurgarh City have been closed.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) September 17, 2021
साथ ही बता दें अकाली दल के प्रदर्शन मार्च के कारण दिल्ली के एनएच-9 और एनएच-24 पर भयंकर जाम लग गया। यमुना ब्रिज विकास मार्ग और ITO पर भी करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।