17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment ‘Sun le Zara’ रोड़े कपल का नया सॉन्ग रिलीज, कश्मीर की वादियों...

‘Sun le Zara’ रोड़े कपल का नया सॉन्ग रिलीज, कश्मीर की वादियों में दिखा कपल

27

‘Sun le Zara’ रोड़े कपल का नया सॉन्ग रिलीज, कश्मीर की वादियों में दिखा कपल

रियल लाइफ में एक-दूसरे के हमसफर बन चुके गौतम रोड़े और पंखुड़ी रोड़े जी म्यूजिक कंपनी की नई एलबम में एक-साथ नजर आ रहे हैं। जी मयूजिक कंपनी ने 6 सितंबर 2021 सोमवार को Sun le Zara सॉन्ग अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस सॉन्ग में आपको टीवी स्टार गौतम और पंखुड़ी एक साथ दिखेंगें।

'Sun le Zara' रोड़े कपल का नया सॉन्ग रिलीज, कश्मीर की वादियों में दिखा कपल

ये सॉन्ग कश्मीर में शूट किया गया है। दोनों टीवी एक्टर एक-दूसरे के साथ कश्मीर में काफी एन्जॉय करते हुए दिख रहे हैं। सॉन्ग में गौतम और पंखुड़ी दोनों ही काफी खूबसूरत लग रहे हैं।

'Sun le Zara' रोड़े कपल का नया सॉन्ग रिलीज, कश्मीर की वादियों में दिखा कपल

ये सॉन्ग Sonal Pradhan और Saaj Bhatt ने गाया है। बॉलीवुड और सॉन्ग लवर्स को ‘सुन ले जरा’ गाना काफी पसंद आ रहा है। अब तक इस वीडियो को 18 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और 433,013 बार ये वीडियो देखी जा चुकी है।

Read:  बाबा भोलेनाथ का आर्शीवाद और प्रसाद अब भक्तों को घर बैठे मिलेगा

'Sun le Zara' रोड़े कपल का नया सॉन्ग रिलीज, कश्मीर की वादियों में दिखा कपल

गौतम और पंखुड़ी रोड़े की शादी 2018 में हुई थी। शादी के बाद से ही ये कपल एक-साथ काम करना चाहता था, जो मौका गौतम और पंखुड़ी को इस सॉन्ग के जरिए मिला।