आज देशभर में हर्षों उल्लास से मनाया जा रहा है कान्हा जी का Happy Birthday
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोमवार 30 अगस्त सोमवार यानी आज है। कान्हा जी का जन्म अष्टमी के दिन हुआ था, इसलिए हिन्दू धर्म में इसी दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रुप में धूमधाम से मनाया जाता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को देशभर में बड़े ही हर्षों उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन के व्रत से कृष्ण जी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
इन उपायों से करें कृष्ण जी को प्रसन्न
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भक्त कृष्ण जी को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग उपाय करते हैं।
आप जन्माष्टमी पर कृष्ण जी को माखन-मिश्री का भोग तो चढ़ाते ही हो पर आप उन्हें और भी ज्यादा प्रसन्न करना चाहते हैं, तो ये उपाय जरुर करें।
- इतना तो आप जानते ही होंगे कि कान्हा जी को गायों से कितना प्रेम है। सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा भी दिया गया है।
इसलिए अगर आप आज के दिन गायों को चारा खिलाओगे तो कान्हा जी की कृपा आप पर जरुर बरसेगी।
2. आप गाय को अपने हाथों से चारा ना खिलाये पाएं तो कोई बात नहीं,
आप किसी नजदीकी गऊशाला में दान भी कर सकते हैं।
3. आप कृष्ण जी के जन्मदिवस के इस पावन दिन पर सात कन्याओं को घर बुलाकर
उन्हें खीर खिला सकते हैं या उन्हें कुछ ना कुछ सामान दान कर दीजिए।
ये उपाय भी आपके घर में शांति लेकर आएगा और आपकी जिदंगी में खुशियों की बौछार होगी।
संतान प्राप्ति के लिए खास माना गया है ये व्रत
Read: https://indiagramnews.com/featured/kanna-ji-happy-birthday-special/