अमेरिका ने ISIS-K के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर काबुल हमले का लिया बदला
अमेरिकी सेना ने काबुल हमले का बदला लेने के लिए ISIS-K के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। अमेरिकी राष्ट्रपति काबुल हमले के बाद काफी निराश थे। उन्होंने काबुल हमले की जिम्मेदारी लेने वाली ISIS-K को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे काबुल हमले के मास्टरमांइड को छोड़ेंगे नहीं, वे काबुल हमले में शहीद हुए अमेरिकी जवानों की शहादत को जाया नहीं जाने देंगे। जिसके बाद से लगातार अमेरिकी सेना काबुल हमले का बदला लेने की फिराक में थी, और अमेरिका ने मौका मिलते ही ISIS-K के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करकर काबुल हमले के मास्टरमांइड को मार गिराया।
13 अमेरिकी जवान हुए थे शहीद
आपको बता दें गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर एक के बाद एक कई लगातार आतंकी हमले हुए जिसमें 100 से अधिक लोगों की जान चली गई। इस आतंकी हमले में 13 अमेरिकी जवान भी शहीद हुए और कई सैनिक घायल भी हुए थे जिसके बाद से ही अमेरिका बोखलाया हुआ था।
फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति ने काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही अमेरिका ने एक और आतंकी हमले की आंशका जताई है।
Also Read: https://indiagramnews.com/featured/corona-vaccination-set-new-record-in-india/