डिजीटल दौर के साथ युवाओं का कदम से कदम मिलाना आवश्यक- सीएम योगी
एक करोड़ युवाओं को टैबलेट-फोन
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं, राज्य कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता, पेंशनरों को भी राहत pic.twitter.com/s2xu8c6JID
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 20, 2021
सितम्बर में शुरु होगा मिशन ‘टैबलेट वितरण’
सितंबर के आखिर या अक्तूबर की शुरुआत तक सीएम योगी अपने इस मिशन का शुंभारभ कर देंगे।
सरकारी कर्मजारियों की बढ़ेगी सैलेरी
सीएम योगी ने पिछले गुरुवार को एक और ऐलान किया है जिसके तहत सरकार जल्द ही 15 लाख सरकारी कर्मचारियों के वतन में वृद्धि करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते का बजट बढ़ा दिया है, जिसका असर सीधे-सीधे यूपी के कई लाख कर्मचारियों के वेतन पर पड़ेगा। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ इसका लाभ रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलेगा। महंगाई भत्ते के साथ-साथ योगी सरकार ने 28% डीए में भी इजाफा किया है, जिसका फायदा करीब 12 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलेगा।