कोविड वैक्सीनेशन Update:
देश के अब तक करीब 56.64 करोड़ लोगों तक कोविड वैक्सीनेशन पहुंचाई जा चुकी है।
वहीं पिछले 24 घंटों में 36 हजार 401 नए मामले सामने आए हैं।
आपको बता दें कि भारत में वर्तमान कोविड वायरस के सक्रिय मामले का आंकड़ा करीब साढ़े तीन लाख के पार पहुंच चुका है, वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो हालात थोड़े बेहतर हैं।
http://
India’s cumulative #COVID19 vaccination coverage exceeds 56.64 Cr
Recovery rate (97.53%) at its highest since march 2020
36,401 New cases reported in the last 24 hours
Read here: https://t.co/snPG2fY1qp pic.twitter.com/ykX1hHdUDF
— PIB India (@PIB_India) August 19, 2021
राज्य स्तर पर वैक्सीनेशन का Reality Check Up!
दिल्ली में करीब 4614779 लोगों तक कोविड वैक्सीनेशन की पहली खुराक पहुंच चुकी है।
वहीं हरियाणा में भी करीब 57 लाख लोग कोविड वैक्सीनेशन ले चुके हैं।
पंजाब की बात करें तो राज्य में कोविड टीकाकरण 34 लाख लोगों तक पहुंच चुका है।
योगी की यूपी की बात करें तो आकंड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
वहीं राजस्थान में भी अधिकतर लोग वैक्सीनेशन ले चुके हैं।
पूर्वी राज्यों की बात करें तो वहां भी वैक्सीनेशन मिशन जोरो-शोरों से चल रहा है।
साथ ही महाराष्ट्र में 1 करोड़, गुजरात में डेढ़ करोड़ और केरल में भी करीब 62 लाख लोगों को वैक्सीनेशन लग चुका है।
https://indiagramnews.com/news/corona-positive-news-update/