Home news Teacher’s Day Special: इन खूबसूरत कोट्स से कीजिए अपने शिक्षक को विस!

Teacher’s Day Special: इन खूबसूरत कोट्स से कीजिए अपने शिक्षक को विस!

13

नई दिल्ली- आज देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को देशभर में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन देश के प्रतिष्ठित शिक्षकों या कहें उन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने देश के उत्थान में महत्तवपूर्ण भूमिका अदा की हो। देशभर के स्कूलों में भी इस दिन शिक्षकों का सम्मान किया जाता है और बच्चे अपने शिक्षकों को उपहार देकर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। शिक्षक दिवस पर बच्चे इन कोट्स के जरिए अपने शिक्षकों को धन्यवाद कर सकते हैँ। पढ़िए आप भी और इस शिक्षक दिवस कुछ अलग अंदाज में कीजिए अपने शिक्षकों को टीचर्स डे विस:

आप हमें पढ़ाते हैं
आप हमें समझाते हैं
हम बच्चों का भविष्य
आप ही तो बनाते हैं
आपको शिक्षक दिवस की ढेरों बधाई
दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें.
है आभारी उन गुरूओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
आपको शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत बधाई
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…
हमारा ध्यान रखते हैं…
हमें प्यार करते हैं…
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.
हैप्पी टीचर्स डे
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम! हैप्पी टीचर्स डे
साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
अर्थ

गुरु ही ब्रह्मा हैं, गुरु ही विष्णु हैं, गुरु ही शंकर है; गुरु ही साक्षात परमब्रह्म हैं; ऐसे गुरु को आज शिक्षक दिवस पर हम नमन करते हैं।

पन्चाग्न्यो मनुष्येण परिचर्या: प्रयत्नत: ।
पिता माताग्निरात्मा च गुरुश्च भरतर्षभ।।

अर्थ- पिता, माता, अग्नि, आत्मा और गुरु – मनुष्य को इन पांच अग्नियों की बड़े यत्न से सेवा करनी चाहिए।

शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों को इन कोट्स के जरिए दीजिए शुभकामनाएं और बताये कि वे आपके लिए कितने खास है और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कीजिए।