सोहराबुद्दीन, जस्टिस लोया को किसी ने नहीं मारा, वे खुद मर गए- राहुल गांधी

0

सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में 22 आरोपियों को रिहा किए जाने के ठीक एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को तंज करते हुए कहा कि उसे किसी ने नहीं मारा, वह खुद मर गया. राहुल ने सोहराबुद्दीन के साथ ही हरेन पांड्या, कौसर बी और जस्टिस लोया की मौत का भी जिक्र किया और कहा कि वे अपने आप मर गए।सोहराबुद्दीन, जस्टिस लोया को किसी ने नहीं मारा, वे खुद मर गए- राहुल गांधीकांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर कहा कि किसी की हत्या नहीं हुई…हरेन पांड्या, तुलसीराम प्रजापति, जस्टिस लोया, प्रकाश थोम्ब्रे, श्रीकांत खांडालकर, कौसर बी, सोहराबुद्दीन शेख..ये अपने आप मर गए। गौरतलब है कि सीबीआई की एक विशेष अदालत ने गैंगेस्टर सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और उसके सहयोगी तुलसी प्रजापति की कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या के मामले में 22 आरोपियों को साक्ष्यों के आभाव में शुक्रवार को बरी कर दिया था।