CBSE का बड़ा फैसला, छोटे शहरों में नहीं बनेंगे बोर्ड परीक्षा के केंद्र..

4

सीबीएसई बोर्ड प्रश्नपत्र को लीक होने से बचाने के लिए लगातार एहतियात बरत रहा है। कुछ विषयों के ऑनलाइन प्रश्नपत्र भेजने के निर्णय के बाद अब परीक्षा केंद्रों की संख्या कम करने का फैसला लिया गया है।CBSE का बड़ा फैसला, छोटे शहरों में नहीं बनेंगे बोर्ड परीक्षा के केंद्र..इस फैसले के तहत अब 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षा छोटे शहरों में आयोजित नहीं होंगे। इन शहरों के परीक्षार्थियों के लिए पास के शहर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जिससे परीक्षार्थियों पर नजर रखना आसान रहेगा। सीबीएसई मान्यताप्राप्त हर स्कूल में 10वीं और 12वीं का परीक्षा केंद्र बनाया जाता था। उसी स्कूल के शिक्षक परीक्षक भी बनाए जाते थे, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। अब उसी स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां पर परीक्षा संबंधित सारी सुविधाएं होंगी। इस बार सीबीएसई ने उन्हीं स्कूलों को चयन किया है, जहां पर नेटवर्किंग की सुविधा है। इसे लेकर सीबीएसई ने सभी स्कूलों से कंप्यूटर और प्रिंटर की संख्या की जानकारी भी मांगी है।CBSE का बड़ा फैसला, छोटे शहरों में नहीं बनेंगे बोर्ड परीक्षा के केंद्र..सीबीएसई की अध्यक्ष अनीता करवाल ने यह घोषणा की है कि जनवरी के पहले हफ्ते में परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी और इसके बाद ऑनलाइन एडमिट कार्ड स्कूलों में भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की जानकारी होगी। इससे छात्र केंद्र की जानकारी ले पाएंगे। छात्रों को परीक्षा केंद्र ढूंढने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए बोर्ड ने एक एप भी तैयार किया है। इस एप की मदद से छात्र परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंच सकेंगे।