एयर इंडिया की एयर होस्टेस फ्लाइट से नीचे गिरी, हालत गंभीर

0

मुंबई में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, यहां के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से दिल्ली के लिए रवाना हुए एयर इंडिया के एक विमान एआई 864 से एक एयर होस्टेस गिर गई। एयर होस्टेस को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है।

बताया जा रहा है कि ये हादसा विमान के उड़ान भरने से चंद मिनट पहले हुआ, इस विमान ने सुबह 7 बजे दिल्‍ली के लिए उड़ान भरी थी। हादसे के समय महिला एयर होस्टेस एयरक्राफ्ट का गेट बंद कर रही थी और पीछे से धक्का लगने पर एयरक्राफ्ट से जमीन पर गिर गयी।

गौरतलब है कि अभी 12 अक्‍टूबर को ही तिरूचिरापल्ली में भी एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार की सुबह भीषण दुर्घटना का शिकार होते-होते बचा था। दरअसल टेक ऑफ के समय एयरपोर्ट की चारदीवारी से पहिया टकराने के बाद भी विमान के दोनों पायलट स्थिति से अनजान बने रहे। त्रिची से दुबई के लिए निकला यह विमान क्षतिग्रस्त हालत में चार घंटे तक उड़ता रहा। बाद में रास्ता बदलते हुए इसे मुंबई में लैंड कराया गया।