17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime पाकिस्तान के लिए जासूसी में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम...

पाकिस्तान के लिए जासूसी में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड, अब यूट्यूब चैनल भी हो सकता है ब्लॉक!

7

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. संभावना है कि आने वाले दिनों में ज्योति का यूट्यूब चैनल भी ब्लॉक किया जा सकता है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोग यूट्यूबर ज्योति को अपने ‘संपर्क’ के तौर पर तैयार कर रहे थे. ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक अफसर के संपर्क में थी.

हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा के पास सैन्य या रक्षा अभियानों से जुड़ी कोई जानकारी सीधी पहुंच नहीं थी, जिसके बारे में कहा जा सके कि उसने वह शेयर की हो, लेकिन वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के सीधे संपर्क में थी.