मुजफ्फनगर में 18 वर्षीय एक युवक ने टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए गंगा नहर में छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना कुतुबपुर गांव में शुक्रवार को हुई। राजा कुरैशी ने नहर में छलांग लगा दी और उसकी पानी के नीचे सतह से टकराने से मौत हो गई। यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद यह घटना प्रकाश में आई। पुलिस ने बताया कि राजा के शव को बरामद करने के बाद उसके परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।