Wonders of India: ‘स्वर्गारोहण’ से जुड़ा है आंध्र प्रदेश के इस पुल का राज!

0

ये है दुनिया का सबसे पुराना पुल, तिरुमला की पहाड़ियों में Famous बालाजी मंदिर के पास मौजूद ये पुल सदियों से मजबूती के साथ खड़ा है। Naturally दो पहाड़ियों के बीच बना ये Bridge कई दंतकथाओं का हिस्सा है, कोई इसे ‘स्वर्गारोहण’ से जोड़ता है तो कोई भगवान बालाजी से। जो लोग Indian Mythology के वेद-पुराणों की Super Power और सच्चाई को नकारते हैं, उन्हें तो एक बार इस जगह जरुर जाना चाहिए। Geological Survey of India के अनुसार ये बेमिसाल Monument Pre Cambrian (कैंब्रियन) यानी धरती के बनने की शुरुआती अवस्था के समय से मौजूद है। इसे स्थानीय भाषा में SilaThoranam (शिलाथोरानम) कहते हैं, जिसमें शिला का मतलब है Stone औऱ थोरानम का मतलब है Garland।