Wonders of India: क्या ‘नैमिषारण्य’ में विष्णु जी के चक्र से घुमता है पानी?

1

नैमिषारण्य में पवित्र चक्रकुंड ऐसा स्थान है जहां चक्र के अंदर पानी धीरे-धीरे स्वयं ही घूमता रहता है। Uttar Pradesh में स्थित नैमिषारण्य को सनातन धर्म में विशेष दर्जा प्राप्त है। नैमिषारण्य प्रसिद्ध वैष्णव मंदिर है और विष्णु के आठ मंदिरों में से एक के रूप में गिना जाता है। भक्ति भाव से सराबोर इस नैमिषारण्य तीर्थ में कई ऐसे प्राचीन स्थल हैं जिन्हें देखकर साइंस नतमस्तक हो सकती है। यहां पहुंचने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट लखनऊ है।