17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment महिला पहलवान ने, राखी सावंत को पटका, अस्पताल में भर्ती

महिला पहलवान ने, राखी सावंत को पटका, अस्पताल में भर्ती

7

बॉलीवुड़ की ड्रामा क्वीन व अपने बेबाक अंदाज़ के लिए फेमस राखी सावंत को इस बार एक चैंलेंज लेना जरा महंगा पड़ गया। पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में रविवार को आयोजित वनडे सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप देखने के लिए काफी भीड़ थी, जहां इंटरनैशनल रेसलिंग खिलाड़ी द ग्रेट खली समेत कई नामचीन रेसलर पहुंचे थे। चैंपियनशिप के दौरान जब महिला रेसलर रोबेल रिंग में पहुंचीं तो उन्होंने पंचकूला की महिलाओं को मुकाबले के लिए ललकारा। उन्होंने कहा कि यदि पंचकूला की किसी महिला में दम है तो वह उनसे आकर मुकाबला करे।महिला पहलवान ने, राखी सावंत को पटका, अस्पताल में भर्ती

खबर के मुताबिक रोबेल के चैलेंज को स्वीकार करते हुए राखी रिंग में पहुंच गईं। राखी रोबेल से बोलीं कि पहले वह उसके चैलेंज को पूरा करे। राखी ने रोबेल के सामने डांस का चैलेंज रखा। चैलेंज के मुताबिक, रोबेल ने एक गाने पर राखी के साथ डांस किया, लेकिन जैसे ही गाना खत्म हुआ रोबेल ने राखी को कंधे पर उठाकर जोर से नीचे फेंक दिया। जिससे राखी सावंत चोटिल गईं। उन्हें जीरकपुर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  बता दें कि घायल राखी करीब 5 से 8 मिनट तक रिंग के भीतर ही पड़ी रहीं और इस दौरान कुछ कलाकार दबंग के गाने पर परफार्मेंस देते रहे। परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद भी जब राखी नहीं उठीं तो रेफरी उनके पास पहुंचा और इसके बाद आयोजकों राखी के चोटिल होने की जानकारी दी गई। इसके बाद दो लोग राखी सावंत को कंधे के सहारे रिंग से बाहर लेकर आए। महिला पहलवान ने, राखी सावंत को पटका, अस्पताल में भर्तीराखी को कमर में काफी चोट लगी है, जिस कारण वह रिंग से चंद कदम की दूरी भी तय नहीं कर पाईं। आयोजकों ने उन्हें अपने कंधे का सहारा दे रखा था, इसके बावजूद पैर उन्हें अपना कदम आगे बढ़ाने में दिक्कत हो रही थी और वह नीचे बैठ गईं। फिर आयोजकों ने कुछ महिला रेसलर की मदद से उन्हें गाड़ी तक पहुंचाया।