17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood आखिर क्यों बॉलीवुड में खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं टाइगर श्रॉफ?

आखिर क्यों बॉलीवुड में खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं टाइगर श्रॉफ?

5

टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। टाइगर ने कई हिट फिल्में भी दी हैं। उनकी एक्टिंग को खूब पसंद भी किया जाता रहा है। लेकिन टाइगर का मानना है इस पेशे में लोगों को हमेशा असुरक्षा की भावना रहती है क्योंकि चीजें कभी भी बदल सकती हैं।

इंडस्ट्री में पांच साल पूरे कर चुके टाइगर ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा, “यह सच है। मैं असुरक्षित हूं। इसी के चलते मुझे हमेशा सराहना की जरूरत पड़ती है। मैं कैसा काम कर रहा हूं? क्या मेरे पिता इसे पसंद करेंगे? क्या मेरे फैन्स मेरे काम की सराहना करेंगे? ऋतिक रोशन सर के साथ काम करने के दौरान मुझे ऐसा लगा कि वह मेरे काम से प्रभावित हैं। वो मेरे हीरो हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें निराश नहीं कर रहा हूं”।

बता दें कि टाइगर ने साल 2014 में ‘हीरोपंती’ से अपना डेब्यू किया और इसके बाद ‘बागी’, ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘बाघी 2’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ जैसी फिल्में दी हैं।