17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh तालिबानियों ने खदेड़ा, तो मिलिट्री बेस छोड़ भाग गई पाकिस्तानी सेना, पाकिस्तानी...

तालिबानियों ने खदेड़ा, तो मिलिट्री बेस छोड़ भाग गई पाकिस्तानी सेना, पाकिस्तानी मिलिट्री बेस पर तालिबान का कब्जा, वीडियो वायरल

19

पाकिस्तान को गहरा घाव देते हुए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने सोमवार को पाकिस्तानी सेना के एक पोस्ट पर कब्जा कर लिया. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर जारी संघर्ष के मद्देनजर यह घटना काफी अहम मानी जा रही है. दावा किया जा रहा है कि तालिबानी लड़ाकों ने अफगान सीमा के पास खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में पाकिस्तानी सेना की एक सैन्य चौकी पर कब्जा कर लिया. इतना ही नहीं, इस दौरान हुई गोलाबारी में 15 से ज्यादा लोग भी मारे गए हैं.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी पोस्ट पर तालिबानी लड़ाकों को हथियारों के साथ जश्न मनाते देखा जा सकता है. उन्होंने आर्मी पोस्ट से पाकिस्तान का झंडा उखाड़कर टीटीपी का झंडा भी लहरा दिया.
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने 28 दिसंबर को कहा था कि उसके बलों ने पिछले हफ्ते देश पर हुए घातक हवाई हमलों के जवाब में पाकिस्तान के अंदर कई स्थानों पर हमला किया. पाकिस्तान ने 23 दिसंबर को अफगानिस्तान के पूर्वी पाक्तिका प्रांत में एक ट्रेनिंग सेंटर को नष्ट करने और विद्रोहियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था. पाकिस्तान के हवाई हमलों में कई लोग मारे गए जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे.

तालिबान के रक्षा मंत्रालय की ओर से 28 दिसंबर को ‘एक्स’ पर पोस्ट की गई टिप्पणियों में कहा गया कि उसकी सेनाओं ने पाकिस्तान के उन स्थानों को निशाना बनाया, जिन्हें अफगानिस्तान पर हमलों की योजना और समन्वय से जुड़े तत्वों एवं उनके समर्थकों के लिए ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. तालिबान समर्थक मीडिया संगठन ‘हुर्रियत डेली न्यूज’ ने मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलों में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और हिंसा में तीन अफगान नागरिकों को भी जान गंवानी पड़ी.