17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news जब दिल्ली पुलिस भी बोले – ‘Ee sala cup namde’! RCB की...

जब दिल्ली पुलिस भी बोले – ‘Ee sala cup namde’! RCB की विराट जीत पर दिल्ली पुलिस ने कुछ इस अंदाज़ में दी जीत की बधाई

9

आईपीएल के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की धमाकेदार जीत पर हर कोई झूम उठा। विराट कोहली की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए RCB ने इस सीजन में एक यादगार जीत दर्ज की। इस जीत की खुशी में न सिर्फ फैंस बल्कि दिल्ली पुलिस भी शामिल हो गई।

दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से RCB को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया –
“Ee sala cup namde! Congratulations RCB on a well-deserved win. May you continue to set new records and inspire millions of fans!”

दिल्ली पुलिस के इस मज़ेदार ट्वीट ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया। क्रिकेट प्रेमियों ने दिल्ली पुलिस के सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ की और RCB को भी उनकी जीत पर बधाइयाँ दीं।

RCB की इस जीत ने विराट कोहली के नेतृत्व में एक नया इतिहास रच दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस अंदाज़ में बधाई देकर यह भी साबित कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि हर किसी के दिल की धड़कन है – चाहे वो पुलिस डिपार्टमेंट ही क्यों न हो!