17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh “हमें अब एक सुरक्षित एविएशन कंपनी की ओर बढ़ना होगा” — एयर...

“हमें अब एक सुरक्षित एविएशन कंपनी की ओर बढ़ना होगा” — एयर इंडिया चेयरमैन चंद्रशेखरन

11

हाल ही में हुए विमान हादसे को लेकर एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा,
“घटना से सबक लेते हुए हमें एक सुरक्षित एविएशन कंपनी बनाने की राह पर आगे बढ़ना चाहिए।”

चंद्रशेखरन ने कहा कि यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन अब समय है कि हम पूरी निष्ठा और तकनीकी सुदृढ़ता के साथ एयर इंडिया को सुरक्षा के नए मानकों पर ले जाएं।

सुरक्षा को दी जाएगी सर्वोच्च प्राथमिकता

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कंपनी अब विमान संचालन, टेक्निकल जांच और क्रू ट्रेनिंग के हर पहलू को और सख्ती से मॉनिटर करेगी। एयर इंडिया की टीम पहले ही इंटरनल सेफ्टी ऑडिट शुरू कर चुकी है।

यात्रियों का भरोसा ही सबसे बड़ा उद्देश्य

एयर इंडिया चेयरमैन ने भरोसा दिलाया कि यात्री सुरक्षा और विश्वास ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और कंपनी इसके लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।

इस बयान के बाद एविएशन इंडस्ट्री और यात्रियों के बीच सकारात्मक संदेश गया है कि एयर इंडिया अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से समझ रही है।