17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कोरोना से जंग में ग्राम प्रधान आये संग

कोरोना से जंग में ग्राम प्रधान आये संग

5

कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के साथ ही उनके रोजाना के कार्यों में विशेष सतर्कता बरतने के प्रति जागरूक करने की बडी जिम्मेदारी इस वक्त ग्राम प्रधानों के कंधे पर है । इसके साथ ही बडी संख्या में दूसरे राज्यों और शहरों से आये प्रवासी कामगारों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने का भी भार वह उठा रहे हैं । इस आपत काल में मन की सारी दूरियां मिटाकर बहुत से लोग एक-दूसरे की मदद को आगे आ रहे हैं, जिसे एक अच्छी पहल के रूप में देखा जा रहा है ।

सूबे के मुख्यमंत्री और अधिकारियों द्वारा भी अपील की गयी है कि ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाने को ग्राम प्रधान आगे आयें । इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा घर के अन्दर रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं । उनके द्वारा सामुदायिक स्थलों की समुचित साफ-सफाई करायी जा रही है । एक फ ीसद हाइ पोक्लोराइट के घोल से इन भवनों के फर्श की सफ ाई करायी जा रही है । कूडे के सही तरीके से निस्तारण पर भी ध्यान दिया जा रहा है । सामुदायिक स्थलों पर आने वालों को हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था की गयी है । गांव कुनकुरा के ग्राम प्रधान वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि बाहर से गाँव आने वाले लोगों की सूची तैयार करने में आशा और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे हैं और लोगों को आशा द्वारा दी जा रही हिदायतों का पालन करने को प्रेरित कर रहे हैं । लोगों के भोजन की व्यवस्था के लिए सामुदायिक रसोई घर की भी व्यवस्था ग्राम प्रधानों के माध्यम से की गयी है ।
ग्रामीणों को दे रहे जरूरी सन्देश
० दूसरे राज्यों व शहरों से आने वाले लोग 14 दिनों तक परिवार से अलग रहें।
० कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।
० यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत आशा से संपर्क ।
० हाथों को बार-बार साबुन-पानी से अच्छी तरह से धोएं।
० चेहरे, आँख, नाक, कान और मुंह को बार-बार न छुएँ।
० खांसते-छींकते समय नाक-मुंह को रुमाल या साफ कपडे से ढकें।
० लोगों से हाथ मिलाने की बजाय नमस्कार करें।
फसल की कटाई में भी सोशल डिस्टेंशिंग का रख रहे ख्याल
गाँवों में यह सरसों, मटर, चना और गेहूं की कटाई का वक्त है, ऐसे में कटाई के दौरान भी सोशल डिस्टेंशिंग का पूर्ण पालन करने की हिदायत ग्राम प्रधानों द्वारा दी जा रही है। ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि खेतों में काम के समय एक उचित दूरी बनाये रखने से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है।