17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news प्रकृति प्रेमियों के लिए आज से खुलेगी ‘फूलों की घाटी’

प्रकृति प्रेमियों के लिए आज से खुलेगी ‘फूलों की घाटी’

14

प्रकृति प्रेमी और घूमने के शौकीन लोगों के लिए फूलों की घाटी किसी जन्नत से कम नहीं। यहां आपको कई जगहों पर प्रकृति का अद्भूत नजारा देखने को मिलेगा। यूनेस्को की इस विश्व धरोहर को पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के लिए 01 जून यानी आज से 31 अक्टूबर तक खोला जा रहा है। यदि आप प्रकृति के समीप खुद को देखना चाहते है तो आपके लिए यह एक बढ़िया डेस्टिनेशन हो सकता है।

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित इस फूलों की घाटी (Valley of Flowers) को आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पर्यटक जून से लेकर अक्टूबर तक कभी भी यहाँ आ सकते हैं। लेकिन यदि आप यहाँ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बरसात के बाद का महीना यानी जुलाई-अगस्त बेस्ट रहेगा क्योंकि इस दौरान यहाँ सबसे ज्यादा फूल देखने को मिलते हैं।

600 से अधिक फूलों की प्रजाति

फूलों की घाटी में 600 से अधिक फूलों की प्रजाति पाई जाती है। घाटी का निरीक्षण कर लौटी टीम ने बताया कि इस साल घाटी में अच्छी बर्फबारी हुई है जिससे यहां अच्छी फ्लावरिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है। जुलाई और अगस्त के बीच सबसे अधिक 300 प्रजाति के फूल खिलते हैं। उस समय काफी संख्या में पर्यटक भी घाटी में पहुंचते हैं।