17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उत्तराखंड: पुलिस को मिले पांच सिटी कंट्रोल वाहन, एक कॉल पर जल्द...

उत्तराखंड: पुलिस को मिले पांच सिटी कंट्रोल वाहन, एक कॉल पर जल्द पहुंचेगी पुलिस

14

हल्द्वानी में पुलिस को पांच सिटी कंट्रोल वाहन मिले हैं। इन वाहनों को DIG नीलेश आनन्द भरणे व SSP पंकज भट्ट ने झंडी दिखाकर रवाना किया। डीआईजी ने बताया कि जिले के लिए 11 सिटी कंट्रोल वाहनों की स्वीकृति मिली है। जिनमें से पांच वाहन मिल चुके हैं। जिन्हे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। और कहा की जल्द ही 6 और वाहन जिले को मिल जाऐंगे। उन्होंने बताया कि यह वाहन कंट्रोल रूम से संचालित होंगे और किसी भी व्यक्ति की फोन कॉल पर उक्त व्यक्ति तक तत्काल पहुंचेंगे।

पुलिस को कामकाज में होगी आसानी

उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक वाहन में एक दरोगा व दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसमें जीपीएस सिस्टम से यह वाहन अत्याधुनिक हैं। इससे पुलिस को कामकाज में आसानी होगी। इस अवसर पर एसपी क्राइम व यातायात डॉ जगदीश चन्द्र, सीओ लालकुआं शांतनु पाराशर मौजूद रहे। डीआईजी ने बताया की इस वाहनों को हल्द्वानी, काठगोदाम, वनभूलपुरा, मुखानी और लालकुआं थानाक्षेत्र में हाइवे सिटी पेट्रोलिंग पर लगय जायेगा।