
महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। पर्यटन और चारधाम यात्रा के दौरान इन राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को सतर्क रहने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) ने राज्य को कोविड पर सघन निगरानी रखने को कहा है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि “फिलहाल राज्य में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात बेहद जरूरी है। किसी भी कोविड पॉजिटिव मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी, ताकि वायरस के वेरिएंट का पता लगाया जा सके।”
सरकार ने सभी कोविड मामलों, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या और जांच रिपोर्ट को IDSP पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इस सक्रिय पहल का उद्देश्य संभावित संक्रमण को समय रहते रोकना और राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना है।