
दीवाली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बीच सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई। दोनों नेताओं ने इस अवसर पर एक-दूसरे को बधाई दी और भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें फोन कर दीवाली की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए कहा, “रोशनी के इस पर्व पर हमारे दो महान लोकतंत्र दुनिया के लिए उम्मीद की किरण बने रहेंगे और हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहेंगे।”
उधर, वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में आयोजित एक विशेष दीवाली समारोह के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय समुदाय और भारत के लोगों को इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वे भारतीय जनता से बेहद प्रेम करते हैं और प्रधानमंत्री मोदी एक दूरदर्शी तथा महान नेता हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने दीवाली के इस अवसर पर व्हाइट हाउस में भारतीय समुदाय के प्रमुख बिजनेस लीडर्स और गणमान्य अतिथियों के साथ उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा, अमेरिका में नए भारतीय राजदूत सर्जियो गोर, एफबीआई निदेशक काश पटेल और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड भी उपस्थित रहे।
दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच यह वार्ता ऐसे समय हुई जब दुनिया शांति, सहयोग और विकास की नई दिशा की तलाश में है। यह संवाद भारत-अमेरिका के गहरे होते रणनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है।