
उत्तर प्रदेश में महिलाओं की भागीदारी नौकरियों में 50 फीसदी तक होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ये ऐलान किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में मंच से ये घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने स्टार्टअप शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यूपी सरकार ने पिछले 8 साल में कामकाजी महिलाओं के कार्य यानी प्रोत्साहन को बढ़ाने और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए काम किया है. इसी वजह से आज महिलाओं की भागीदारी 14 से 35 फीसदी हो गई है और महिलाएं बैंकिंग से लेकर पुलिस सेक्टर में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी 50 फीसदी तक की जाएगी. इसको लेकर राज्य सरकार काम कर रही है.