17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh यूपी पुलिस का फिल्मी अंदाज—’सैयारा’ से ‘स्कैम’, ना हो जाये यारा’!

यूपी पुलिस का फिल्मी अंदाज—’सैयारा’ से ‘स्कैम’, ना हो जाये यारा’!

7

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर बेहद क्रिएटिव अंदाज़ में साइबर ठगी को लेकर पब्लिक को अलर्ट किया है. पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “Saiyaara देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं… लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब ‘I Love You’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज’ आएगा, और अकाउंट का बैलेंस 0 रुपये रह जाएगा!”

इस पोस्ट के जरिए पुलिस ने यह संदेश दिया कि ऑनलाइन रिश्तों में OTP साझा करना खतरनाक हो सकता है. प्यार दें, भरोसा करें, लेकिन अपनी निजी जानकारी, खासतौर पर OTP, किसी से भी साझा न करें. कहीं आपका सैयारा साइबर ठग ना निकल जाए.