
त्योहारी मौसम से ठीक पहले उत्तर प्रदेश को एक और बड़ा वैश्विक मंच मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित यह आयोजन प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमता का भव्य प्रदर्शन करेगा।
निवेश और व्यापार को नई उड़ान
इस मेगा इवेंट का मकसद सिर्फ निवेश और व्यापार को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर स्थापित करना और युवाओं व उद्यमियों को भविष्य के लिए तैयार करना है।
- 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहला संस्करण लॉन्च किया था।
- 2024 में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दूसरा संस्करण खोला।
- 2025 में 2,500 से अधिक प्रदर्शक, 500 विदेशी खरीदार और 5 लाख से ज्यादा विजिटर्स आने की उम्मीद है।
ओडीओपी पवेलियन: हर जिले की पहचान, दुनिया तक
हॉल नंबर 9 में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) पवेलियन लगेगा, जिसमें 343 स्टॉल्स हर जिले के सिग्नेचर प्रोडक्ट्स को पेश करेंगे। भदोही का कालीन, फिरोजाबाद का ग्लासवर्क, मुरादाबाद का मेटलवेयर और सहारनपुर की नक्काशी जैसे उत्पाद लोकल से ग्लोबल की यात्रा को नई दिशा देंगे। यह पवेलियन स्टार्टअप्स, डिज़ाइनर्स और अंतरराष्ट्रीय बायर्स के लिए नेटवर्किंग व साझेदारी के नए अवसर खोलेगा।
रूस-इंडिया बिजनेस डायलॉग: नए अवसरों का दरवाज़ा
इस बार रूस बतौर पार्टनर कंट्री शामिल हो रहा है। 26 सितंबर को रूस-इंडिया बिजनेस डायलॉग होगा, जहां दोनों देशों के उद्योगपति, बैंक, बीमा कंपनियां और नीति-निर्माता साझा मंच पर मिलकर नई संभावनाओं पर काम करेंगे।
टेक्नोलॉजी और एआई का शानदार प्रदर्शन
आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग 200 वर्ग मीटर में एआई मॉडल का लाइव डेमो पेश करेगा। कर्व्ड एलईडी वॉल, स्मार्ट वीडियो डिस्प्ले और स्टार्टअप्स के लिए समर्पित क्षेत्र उत्तर प्रदेश को उद्यम और नवाचार के नए केंद्र के रूप में पेश करेगा।
फूड स्ट्रीट: स्वाद उत्तर प्रदेश
गेट नंबर 3 से हॉल नंबर 7 तक 25 आकर्षक फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे। मुरादाबादी दाल, बनारसी पान व लस्सी, पंछी पेठा, जैन शिकंजी, मथुरा का पेड़ा और खुर्जा की खुरचन जैसे व्यंजन आगंतुकों को यूपी की खानपान परंपरा से रूबरू कराएंगे।
सीएम युवा पवेलियन: युवाओं के लिए बड़ा मौका
हॉल नंबर 18ए में सीएम युवा योजना के तहत 150 इनोवेटिव स्टॉल्स लगेंगे। 27 सितंबर को 27 प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के साथ एमओयू साइन होंगे। बैंकर्स और इंडस्ट्री लीडर्स छात्रों को वित्तीय सहयोग और मार्गदर्शन देंगे। डिजिटल प्लेटफॉर्म conclave.cmyuva.org.in से पूरे प्रदेश के युवा इस पहल से जुड़ सकेंगे।
नॉलेज सेशन्स और स्किल डेवलपमेंट
26 से 28 सितंबर तक नॉलेज सेशन्स में स्टार्टअप्स, आईटी, मेडिकल हेल्थ, ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट्स और स्किल डेवलपमेंट जैसे विषयों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। खादी फैशन शो और एमओयू एक्सचेंज भी आयोजन की खासियत होंगे।
सांस्कृतिक रंग और सितारों की चमक
यूपीआईटीएस 2025 सिर्फ बिज़नेस प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि संस्कृति का महाकुंभ भी होगा। भोजपुरी, अवधी, बुंदेली और थारू परंपराओं के प्रदर्शन के साथ सूफी गायन, कथक नृत्य और लोक संगीत आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। प्रसिद्ध कलाकार दिनेश लाल निरहुआ, पद्मश्री मालिनी अवस्थी और प्रतिभा सिंह बघेल हर शाम रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।