17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news अग्निवीरों को यूपी सरकार का बड़ा तोहफा! पुलिस और PAC भर्ती में...

अग्निवीरों को यूपी सरकार का बड़ा तोहफा! पुलिस और PAC भर्ती में 20% आरक्षण

6

उत्तर प्रदेश सरकार ने अग्निवीरों के लिए एक ऐतिहासिक और बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि अग्निवीरों को अब पुलिस और पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) में भर्ती के दौरान 20% आरक्षण मिलेगा। यह निर्णय युवाओं को रोजगार और देश सेवा के बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।

इसके अलावा अग्निवीरों को भर्ती प्रक्रिया में उम्र सीमा में भी राहत दी जाएगी। इसका मतलब है कि अब ज्यादा युवा इस योजना का फायदा उठा सकेंगे और बिना उम्र की पाबंदी के भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

यूपी सरकार ने अग्निवीरों के लिए फायर ब्रिगेड, घुड़सवार और पीएसी में भी सीधा फायदा देने का फैसला किया है। इससे अग्निवीरों को राज्य की विभिन्न सुरक्षाबलों में नौकरी के नए अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमारे अग्निवीर देश की सेवा में अग्रिम पंक्ति में रहते हैं। उनके लिए यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर दें ताकि वे समाज में सम्मान और गर्व के साथ अपनी नई भूमिका निभा सकें।”

यह फैसला न सिर्फ अग्निवीरों के मनोबल को बढ़ाएगा, बल्कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को भी और सशक्त बनाएगा।