17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news योगी सरकार की हुई कैबिनेट मीटिंग, इन दस प्रस्तावों पर लगी मुहर

योगी सरकार की हुई कैबिनेट मीटिंग, इन दस प्रस्तावों पर लगी मुहर

5

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें दस अहम प्रस्ताव पास किया गया। कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि…

1: मिर्जापुर एवं एटा जनपद में 2 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है ।
2: नागरिक सेवा नियमावली में संशोधन नियम 12 व 14 में संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट में हुआ पास
3: अयोध्या में 220 केवी के सबस्टेशन निर्माण के लिए भी प्रस्ताव पास किया गया।
4: माध्यमिक शिक्षा विभाग से ज़मीन के हस्तांतरण को मंजूरी भी मिली।
5: लखनऊ तःथा आगरा में उत्तर प्रदेश एनर्जी कंजर्वेशन कोड ECBC का प्रस्ताव पास।
6: ग्रीन गैस के घरेलू उपयोग हेतू नगर निकायों में भी अनुमति दी गई।
7: प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि संस्कृति स्कूल हेतु चकगजरिया योजना में 10 एकड़ जमीन के लिए आर्थिक मदद राज्य सरकार द्वारा देने का प्रस्ताव पास हुआ है।
8: प्रदेश के ग्रामीण इलाको में राशन की दुकान में 66000 ई पोस मशीन लगाने का प्रस्ताव भी हुआ पास।
9: यूपी पर्यटन विभाग के सहयोग से हरिद्वार में 100 कक्ष का यात्री निवास स्थल बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया।
10: मान्यता प्राप्त मदरसों में एन सी आर टी की विषयवार पुस्तके पाठ्क्रम के लिए होगी जिसका प्रस्ताव भी हुआ पास ।