मात्र 7 साल में देश के विकास का सारथी बना यूपी,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी आज उत्तम प्रदेश बनकर उभरा है ,”देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन यूपी है’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “रघुकुलनंदन प्रभु श्री राम एवं योगेश्वर श्रीकृष्ण की पावन जन्मस्थली, बाबा श्री विश्वनाथ के आशीर्वाद से अभिसिंचित, सृजन, संस्कृति, संस्कार व शौर्य की गौरवशाली धरा उत्तर प्रदेश के 76 वें स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नए भारत का ‘ग्रोथ इंजन’ नया उत्तर प्रदेश विकास, सुरक्षा और सुशासन के नित नए मापदंड स्थापित कर रहा है। आइए, हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को ‘विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश’ बनाने हेतु संकल्पित हों।”
मात्र 7 साल में यूपी
– सर्वाधिक मेट्रो ट्रेन का प्रदेश
– सर्वाधिक एक्सप्रेस वे का प्रदेश
– सर्वाधिक रेलवे नेटवर्क का प्रदेश”
2
युवाओं के रोजगार व स्वरोजगार के सपनों को पूर्ण करता यूपी
– साढ़े छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी
– एक जिला एक उत्पाद योजना से स्वरोजगार को बढ़ावा
3
निवेशकों के विश्वास का प्रतीक उत्तर प्रदेश
– घरेलू व विदेशी निवेशकों द्वारा प्रदेश में किया गया भारी निवेशकों
– डिफेंस कॉरीडोर और औद्योगिक क्षेत्रों में हुआ भारी निवेश
– युवाओं के लिये हुआ रोजगार का सृजन”
4
उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का प्रतीक उत्तर प्रदेश
– एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य की ओर बढ़ता यूपी
– आयुष्मान योजना से निःशुल्क इलाज
– इंसेफेलाइटिस का हुआ अंत”
5
सड़क, रेल और वायु मार्ग कनैक्टिविटी में हुआ विस्तार
– देश में सबसे अधिक एक्सप्रेस वे वाला राज्य बना यूपी
– 16 घरेलू व 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित
– पूरे राज्य में हाईवे का व्यापक नेटव”
6
अपराध मुक्त होता उत्तर प्रदेश
– प्रत्येक जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन
– बेकाबू अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई
– गैंगस्टर अधिनियम लगाने के साथ ही अपराधियों की संपत्ति जब्त”
7
कारीगरों का कायाकल्प करती ओडीओपी योजना
– स्थानीय कारीगरों के शिल्प उत्पादों को मिला बाजार
– कारीगरों को मिला प्रशिक्षण, टूलकिट और आय में हुई वृद्धि,
– राज्य का निर्यात ₹88,967 करोड़ से बढ़कर ₹1.80 लाख करोड़ से अधिक हुआ”
8
नगर विकास में अग्रणी उत्तर प्रदेश
– प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के तहत 17 लाख 70 हजार आवासों का निर्माण
– 6 शहरों में मेट्रो का संचालन
– दिल्ली मेरठ के बीच रैपिड रेल सेवा नमो भारत का संचालन”
9
रोशन प्रदेश, उत्तर प्रदेश
– 1 करोड़ 58 लाख घरों को विद्युत संयोजन
– 1 लाख 21 हजार से अधिक मजरों का विद्युतीकरण हुआ
– 33/11 के.वी. के 749 नये विद्युत उपकेंद्र व 1529 की क्षमता में वृद्धि”
10
पर्यटन का केंद्र बना उत्तर प्रदेश
– अयोध्या, काशी, मथुरा सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर बढ़ी सुविधाएं
– इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि
– धार्मिक पर्यटन में देश का अग्रणी राज्य बना यूपी
आज उत्तर प्रदेश दिवस का 76 वाँ स्थापना दिवस है। समस्त प्रदेशवासियों को बधाई।