17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असम के लिए पीएमएवाई-जी के अंतर्गत...

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असम के लिए पीएमएवाई-जी के अंतर्गत 3.76 लाख और मकानों को मंजूरी दी!

13

असम के ग्रामीण विकास में मील के पत्थर के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 55,000 घरों के वर्चुअल गृहप्रवेश समारोह में केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुवाहाटी में भाग लिया। इस अवसर पर चौहान ने चालू वित्त वर्ष के लिए पीएमएवाई-जी के तहत 3.76 लाख और घरों को मंजूरी देने की घोषणा की।

सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बेहतर करने और हाशिए पर पड़े तथा वंचित समुदायों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 20 लाख घरों का निर्माण पूरा करने के लिए असम की उल्लेखनीय उपलब्धि की प्रशंसा की। कार्यक्रम के तहत पीएमएवाई-जी लाभार्थियों को, जिन्होंने अपने नए घरों का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और उनमें चले गए हैं, मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए चौहान ने पीएमएवाई-जी के तहत महिला राजमिस्त्री पहल-लखीमी मिस्त्री का भी शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए आवश्यक राजमिस्त्री कौशल से लैस करना है। शुभारंभ के उपलक्ष्य में, पांच महिलाओं को सुरक्षा किट वितरित की गईं, जिन्हें लखीमी मिस्त्री पहल के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस अवसर पर चौहान ने ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) के तहत असम भर में 21 ज्ञान केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इन केंद्रों की स्थापना ग्रामीण कृषि अवसंरचना को मजबूत करने और संसाधनों और सूचनाओं तक समय पर पहुंच के साथ किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है।

चौहान ने असम सरकार के प्रयासों की सराहना की और ग्रामीण आवास एवं विकास पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने में मुख्यमंत्री के सफल नेतृत्व के लिए डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा को बधाई दी।

इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और कृषि और ग्रामीण आजीविका में सतत विकास के माध्यम से किसानों, महिलाओं और ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने के लिए असम की प्रतिबद्धता दोहराई ।

इस अवसर पर असम के कृषि मंत्रीअतुल बोरा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रणजीत कुमार दास भी उपस्थित थे।